


इंदौर, मध्यप्रदेश – स्टार इंडिया द्वारा भव्य इंडियन एक्सीलेंस अवार्ड एवं जूनियर एमपी, मिस एमपी, मिसेज एमपी और मिस्टर इंडिया 2025 का आयोजन इंदौर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर मंच को सजाया।
आयोजन समिति के प्रमुख विजय सिंह एवं मैनेजमेंट कमेटी के प्रमुख एडवोकेट अमीनुद्दीन अंसारी ने बताया कि यह सम्मान केवल उन्हीं व्यक्तित्वों को दिया गया, जिन्होंने अपने जीवन में संघर्षों को पार कर विशेष उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं।
इस अवसर पर देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य एवं हीलर श्री रवि ठाकुर (दिल्ली) ने बतौर जज उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम की गरिमा को और ऊँचा किया। उनके साथ ही बॉलीवुड एक्टर अमन काकानी तथा मिसेज एमपी विनर 2024 उषा सिसोदिया भी जज के रूप में मौजूद रहे।
विशेष सम्मान
छत्तीसगढ़ की प्रभा भूरे को व्हील चेयर मॉडल के रूप में सम्मानित किया गया।
मध्यप्रदेश की पूजा सेन और सीमा विश्वकर्मा को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट 2025 का अवार्ड दिया गया।
दिल्ली से आईं इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट रिचा को भी बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट 2025 के खिताब से नवाजा गया।
विजेता प्रतिभागी
जूनियर एमपी 2025: विजेता – शनाया साल्वे, फर्स्ट रनर-अप – सेजल जैन, सेकंड रनर-अप – ईशानी
मिस एमपी 2025: विजेता – अक्षु ठाकुर, फर्स्ट रनर-अप – एकता सक्सेना, सेकंड रनर-अप – आरोही राजपूत
मिस इंडिया 2025: विजेता – प्रतीक बोकर (इंदौर), फर्स्ट रनर-अप – आकर सिंह, सेकंड रनर-अप – अरहान खान
मिसेज एमपी 2025: विजेता – जूही राव (इंदौर), फर्स्ट रनर-अप – मनीषा देवरे (इंदौर), सेकंड रनर-अप – प्रियम तिवारी (इंदौर)



मिसेज महाराष्ट्र 2025: हेमा विज (मुंबई)
मिसेज वेस्ट बंगाल 2025 रनर-अप: कल्पना नियोगी (कूच बिहार)
कार्यक्रम की शो डायरेक्टर उषा मकवाना, एंकर रिया सक्सेना और ड्रेस डिजाइनर सोनल मित्तल ने अपनी खास भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में, इवेंट मैनेजर एडवोकेट अमीनुद्दीन अंसारी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और इसे एक यादगार पल बताया।



